![]() |
बेटियां |
बेटिया- ं पावन दुआएं हैं।
बेटिया- ं जीनत हदीसों की,
बेटियां- जातक कथाएं हैं।
बेटिय- ं गुरुग्रंथ की वाणी,
बेटिय- ां वैदिक ऋचाएं हैं।
जिनमें- खुद भगवान बसता है,
बेटियां- वे वन्दनाएं हैं।
त्याग, तप, गुणधर्म, साहस की
बेटियां गौरव कथाएं हैं।
मुस्क- रा के पीर पीती हैं,
❤️
बेटी हर्षित व्यथाएं हैं।
लू-लपट को दूर करती हैं,
बेटिया- ँ जल की घटाएं हैं।
दुर्द- नों के दौर में देखा,
बेटिय- ां संवेदनाएं हैं।
गर्म झोंके बने रहे बेटे,
बेटिय- ां ठंडी हवाएं हैं।
आने दो बेटियों को धरती पर
मत बजाना थाली चाहे
वरना कौन गाएगा गीत
अपने वीरों की शादी में
आने दो बेटियों को धरती पर
पनपने दो उनके भ्रूण
वरना कौन धारण करेगा
तुम्- ारे बेटों के भ्रूण
आने दो बेटियों को धरती पर
मत बजाना थाली चाहे
वरना कौन गाएगा गीत
अपने वीरों की शादी में
आने दो बेटियों को धरती पर
पनपने दो उनके भ्रूण
वरना कौन धारण करेगा
तुम्- ारे बेटों के भ्रूण
आने दो बेटियों को धरती पर
मत बजाना थाली चाहे।
DAUGHTER ,S DAY FALL ON 22ND SEPTEMBER IN THE YEAR 2019 ..........SO HAPPY DAUGHTER DAY TO ALL ........... LOVE FROM FASAL FOUNDATION ..:)
Comments
Post a Comment